सहायक संचालक (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) के पद पर सीधी भर्ती (CGPSC)

सहायक संचालक (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) के पद पर सीधी भर्ती (CGPSC)

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि
03-02-2022 से 04-03-2021 रात्रि 11:59 बजे तक
कुल रिक्तियों की संख्या- 2
अनारक्षित पद- 1
अ.ज.जा. पद के लिए आरक्षित पद- 1
पद का नाम सहायक संचालक
i) सेवा श्रेणी राजपत्रित - द्वितीय श्रेणी
ii) वेतन मैट्रिक्स :- लेवल - 12 (56100-177500)

आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं -
(1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष होना चाहिये।
(2) भारत या विदेश की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मुद्रण प्रौद्योगिकी में अनुज्ञाप्राप्त (डिप्लोमा) होना चाहिये।
(3) उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा हिन्दी माध्यम में उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा इस परीक्षा में एक विषय भाषा या सामान्य हिन्दी होना चाहिये।
(4)किसी आफसेट मुद्रणालय में पर्यवेक्षक के रूप में 5 वर्ष का अनुभव.

निर्धारित आयु सीमा-
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो.
आयु में छूट- प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए CGPSC द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे.
Download PDf
Apply online

टिप्पणियाँ