C-Mart, Bilaspur

c mart bilaspur cg

C-Mart, Bilaspur

यह महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार बड़ी, पापड़, अचार से लेकर घरेलू सजावट की सामग्री, वन विभाग के वनौषधि प्रसंस्करण केंद्र द्वारा तैयार दवाएं, शुद्ध शहद एक साथ उपलब्ध है। इसका उद्देश्य लघु एवं कुटीर उद्योग, महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पाद के विक्रय के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों अथवा अन्य पारंपरिक लघु एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करन और इनकी व्यवसायिक ढंग से मार्केटिंग सुनिश्चित करने के लिए सी मार्ट की स्थापना जिला मुख्यालयों में की जा रही है।

सी मार्ट स्वसहायता समूह, कृषि उत्पादक समूह किसी बोर्ड से जुड़े हुए शिल्पकार, काष्ठागार आदि द्वारा उत्पादित सभी प्रकार के उत्पादों का अनूठा संग्रह है । वन विभाग के अंतर्गत संचालित ‘संजीवनी’ जिसमें शुद्ध शहद से लेकर औषधि प्रसंस्करण केंद्रों द्वारा तैयार 192 प्रकार के छत्तीसगढ़ हर्बल्स उपलब्ध रहेंगे।

शहर में 6 C-Mart खोलने की योजना है। पहले चरण में दोनों सी मार्ट खुल गई है। ये पूरी तरह से सुपर मार्केट की तरह संचालित किये जा रहे है। बिलासपुर स्शहर में दो स्थानों 1.पद्मश्री पं श्यामलाल चतुर्वेदी मार्ग पर उनकी प्रतिमा के ठीक बाजू में तथा 2.नूतन चौक पर ‘सी मार्ट’ शो रूम है।

1. Address
-
C-Mart, Near Mandir Chowk, Bilaspur, Chhattisgarh 495001


2. Address
-
C-Mart, Near Nutan Chowk, Bilaspur, Chhattisgarh 495001



Timing
-
-

Also Read

टिप्पणियाँ